अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया नारा और अभियान, ‘ संसद में भी केजरीवाल, दिल्ली होगी और खुशहाल ’
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
8 मार्च 2024
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अपना प्रचार अभियान शुरु कर दिया. राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव अभियान के केंद्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रखा है. साथ ही चुनाव प्रचार के लिए ‘संसद में भी केजरीवाल, दिल्ली होगी और खुशहाल’ नारा दिया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभियान जारी करते हुए दिल्ली की जनता से यहां की सातों लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को देने की अपील की. वहीं, भाजपा ने आम आदमी पार्टी के इस नारे पर तंज कसा है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली नारा लगा रही है ‘शराब बेचता केजरीवाल, दिल्ली को कर दिया बेहाल’, दिल्ली की गलियां हैं बदहाल, जेल में होगा केजरीवाल.’
आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यहां लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से यहां की सभी 7 लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को देने की अपील की. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है. आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को विधानसभा में मजबूत सरकार दी है. अब आप से दिल्ली के सातों सांसद मांग रहे हैं. आप हमें और हमारे गठबंधन को सातों सीटें दे दें. उन्होंने कहा कि मौजूदा सातों भाजपा सांसदों ने दिल्ली के विकास में रोड़े अटकाने का काम किया. जब संसद में दिल्ली का कानून पारित हो रहा था तो ये सातों सांसद ताली बजा रहे थे