दिल्ली के सातों विधायकों का निलंबन रद्द किया दिल्ली हाईकोर्ट ने
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 मार्च 2024
भाजपा को बुधवार को उस समय बड़ा संबल हासिल हुआ. जब दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विधानसभा से इसके निलंबित सातों विधायकों का निलंबन रद्द कर दिया. इन सभी विधायकों को विधानसभा में हंगामा करने और उपराज्यपाल के अभिभाषण को बाधित करने के आरोप में निलंबित किया गया था. इनको निलंबित करने का प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा के सदस्य दिलीप पांडे ने दिया था. जिसे विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने स्वीकार कर लिया था.
इन विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव विशेषाधिकार समिति को भेजने का निर्णय किया गया था. जब तक इस समिति की रिपोर्ट नहीं आती. उस समय तक ये सभी विधायक अनिश्चितकाल के लिए निलंबित रहते. इसके खिलाफ ये सभी विधायक दिल्ली हाई कोर्ट चले गए थे. जहां से इन विधायकों के निलंबन को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया.
जिन विधायकों को इस आदेश से राहत मिली है. उन निलंबित सात विधायकों में मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, ओपी शर्मा, अभय वर्मा, अनिल वाजपेयी, जीतेंद्र महाजन और विजेंद्र गुप्ता शामिल थे.