आम चुनाव से पहले पीएम के अपमान पर भाजपा ने शुरू किया ‘ मोदी का परिवार ‘ कैंपेन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 मार्च 2024

आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान का मुददा उठाते हुए भाजपा ने मोदी का परिवार कैंपेन शुरू कर दिया है. रविवार को पटना की एक रैली में राजद नेता लालू प्रसाद ने कहा था कि प्रधानमंत्री परिवारवाद की बात करते हैं. उनको संतान क्यों नहीं हुआ. उनका परिवार कहां है. लालू प्रसाद ने इसके साथ ही माता के निधन पर प्रधानमंत्री की ओर से दाड़ी नहीं कटाए जाने को लेकर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हर हिंदू अपने माता—पिता के निधन पर सिर के बाल और दाड़ी कटाता है. उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया.

प्रधानमंत्री पर इस निजी टिप्पणी को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की एक रैली में उठाया. उन्होंने कहा कि यह देश उनका परिवार है. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा से लेकर कई सांसदों और मंत्रियों ने अपने टविटर बायो में मोदी का परिवार शब्द जोड़ लिया. यह माना जा रहा है कि इस कैंपेन के तहत भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने टविटर पर इसी तरह से मोदी का परिवार लिखेगा. यह उसी तरह का कैंपेन बनता दिख रहा है. जिस तरह से भाजपा ने वर्ष 2019 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री को चौकीदार बताए जाने पर मैं भी चौकीदार अभियान शुरू किया था. इसका भाजपा को लाभ भी हुआ था. 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *