डॉ हर्षवर्धन ने राजनीति से संन्यास लिया
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
3 मार्च 2024
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची आने के बाद इसके नेताओं का प्रतिरोध और प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. चांदनी चौक से निवर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस बार चांदनी चौक से उनको टिकट नहीं दिया गया है. उनकी जगह व्यापारिक संगठन के नेता प्रवीण खंडेलवाल को यहां से भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
डॉ हर्षवर्धन ने हालांकि राजनीति से संन्यास की वजह जाहिर नहीं की है. उन्होंने कहा है कि वह अपने पुराने पेशे चिकित्सा में वापस लौटना चाहते हैं. उनका कृष्णा नगर का क्लीनिक उनका इंतजार कर रहा है. लेकिन यह माना जा रहा है कि जिस तरह से उनको राजनीति से विदा किया जा रहा था. उससे वह खुश नहीं थे. यही वजह है कि उन्होंने पार्टी में साइड लाइन किए जाने से पहले ही राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया. यह बताया जा रहा है कि उनको जब स्वास्थ्य मंत्री पद से हटाया गया था. उसी समय से वह पार्टी से नाराज चल रहे थे. लेकिन उनको यह उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी एक बार फिर से टिकट देगी. लेकिन जब उनको पार्टी ने टिकट नहीं दिया. उसके बाद उन्होंने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया.