bjp-lok-sabha

दिल्ली में भाजपा ने काटे चार सांसदों के टिकट

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 मार्च 2024

दिल्ली में भाजपा ने अपने चार मौजूदा सांसदों के टिकट दिये हैं. शनिवार को घोषित अपनी पहली सूची में भाजपा ने नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी और उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इनमें से केवल मनोज तिवारी को ही फिर से टिकट दिया गया है. जबकि दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, चांदनी चौक से डा हर्षवर्धन सिंह, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा का टिकट काट दिया गया है.

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यह बदलाव उनके गठबंधन की वजह से किया गया है. इन दलों का कहना है कि भाजपा को यह स्पष्ट हो गया है कि यहां पर उसका जीतना मुश्किल है. यही वजह है कि उसे अपने उम्मीदवार बदलने पर मजबूर होना पड़ा है. हालांकि भाजपा ने कहा है कि नए और युवा चेहरों को सामने लाने की रणनीति के तहत यह कदम उठाया गया है. इसके अलावा महिलाओं को हमनें टिकट देकर यह साफ कर दिया है कि जब हम 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने की बात करते हैं तो उसको क्रियान्वित भी करते हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *