ऑस्ट्रेलिया सांसद डॉ. एंड्रयू चार्लटन भारत में सम्मानित ,
डॉ. जौली ने डॉ. एंड्रयू को अयोध्या राम मंदिर प्रतिकृति भेंट की
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 जनवरी 2024
दिल्ली स्ट्डी ग्रुप अध्यक्ष डॉ. विजय जौली, वैश्विक भारत ब्राण्ड एम्बेस्डर ने भारत पधारे आस्ट्रेलियाई सांसद डॉ. एंड्रयू चार्लटन का रात्रि भोज समारोह आयोजित कर सम्मानित किया-
डॉ. जौली संग गोपाल गर्ग ने डॉ. चार्लटन को अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर व भगवा टुपट्टा पहना कर सम्मानित किया. इस अवसर पर पारामाटा सिडनी सांसद संग उनकी बैरिस्टर धर्मपत्नी श्रीमती फोएबे आर्कस उपस्थित रहीं. दिल्ली स्ट्डी ग्रुप सचिव डॉ. एचबीएस लाम्बा ने ‘‘फूलों के गुलदस्ते’’ के साथ ‘‘फॉरएवर सन शाइन’’ पुस्तिका भेंट की . सदस्य दिल्ली स्ट्डी ग्रुप सरदार बलिहार सिंह ने आस्ट्रेलियाई सांसद को बधाई व फूल गुलदस्ता भेंट किया.
डॉ. जौली ने इस अवसर पर प्रसिद्ध अर्थशास्त्री व सांसद डॉ. एंड्रयू चार्लटन का भव्य स्वागत किया और साथ ही वर्ष 2020 से लागू ‘‘भारत-आस्ट्रेलिया व्यपाक रणनीतिक साझेदारी’’ की सराहना की. डॉ. जौली ने कहा कि नवंबर 2014 में पहली बार आस्ट्रेलियाई संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला था. पिछले वर्ष सिडनी ओपेरा हाउस व हार्बर ब्रिज को तिरंगे भारतीय ध्वज के रंग से रोशन करना सभी भारतीयों के लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा. हमें आस्ट्रेलिया से प्रेम है.
डॉ. चार्लटन ने अपने संबोधन में डॉ. जौली का धन्यवाद किया. आस्ट्रेलिया में बसे 9,76,000 प्रवासी भारतीयों की बढ़-चढ़ कर प्रसंशा की. उन्होंने दावा किया कि क्वाड में आस्ट्रेलिया-भारत की साझेदारी से अयोजित नियमित शिखर सम्मेलनों, चर्चाओं, खुफियां आदान-प्रदान और सैन्य प्रशिक्षण अभ्यासों में शामिल अमेरिका व जापान के साथ साझेदारी के साथ मिलकर ‘‘दक्षिण चीन सागर में भारत-प्रशांत समुद्री क्षेत्र’’ सुरक्षित व शांतिपूर्ण है. डॉ. चार्लटन ने कहा कि आज भारत- आस्ट्रेलिया का 6वॉ सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 31.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. जबकि भारत के ऑस्ट्रेलिया को निर्यात 8.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है और ऑस्ट्रेलिया के भारत को निर्यात 22.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. डॉ. चार्लटन ने कहा दोनों देशों के मध्य व्यापार को बढ़ाने व दोगुना करने की आवश्यकता हैं.
डॉ. एंड्रयू ने इसके साथ कहा कि आस्ट्रेलिया में भारत का दबदबा बढ़ रहा हैं. हाल ही में 23 मई 2023 को प्रधानमंत्री मोदी व आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने सिडनी के पारामाटा स्थित हैरिस पार्क में ‘‘लिटिल इण्डिया गेटवे’’ की नीव रखी थी. इसे डॉ. चार्लटन ने महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक बताया. रात्रि भोज में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में न्यूजीलैंड से जगदीश पुंजा, संजय देशवाल (अध्यक्ष लिटिल इण्डिया हैरिस पार्क व्यापार एसोसिएशन), संजय पटेल (ओएफबीजेपी आस्ट्रेलिया), सीए द्वीपा गुप्ता (मेलबोर्न), दिल्ली पूर्व मेयर रविंदर गुप्ता, प्रमुख टूरएण्ड ट्रेवेल आपरेसन सुभाष गोयल, रोमानिया के भारत में वाणिज्य दूत विजय मेहता, व प्रमुख दिल्ली स्ट्डी ग्रुप पदाधिकारी रहे. इस अवसर पर गोपाल गर्ग ने सभी अतिथियों को अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति उपहार स्वरूप भेंट की.