हिजबुल का आतंकी जावेद अहमद मट्टू दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
4 जनवरी 2024
दिल्ली पुलिस ने हिजबुल के एक बड़े आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी का नाम हिजबुल कमांडर जावेद अहमद मट्टू है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जावेद मट्टू को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम एसजीएस धालीवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी इस आतंकी की तलाश थी.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम एसजीए धारीवाल ने गुरुवार को बताया कि जावेद अहमद मट्टू जम्मू कश्मीर में कई आतंकी हमलों में वांछित था. जावेद पांच अलग-अलग मामलों में पांच पुलिस अधिकारियों की हत्या में भी शामिल रहा है. वह ए++ नामित आतंकवादी है. वह जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है.
धारीवाल ने बताया कि जावेद अहमद मट्टू जम्मू-कश्मीर में रहने वाले आतंकी समूहों में अंतिम जीवित आतंकी है. पुलिस के अनुसार 2010 के बाद से जावेद मट्टू कभी पकड़ा नहीं गया. यह पहली मौका है जब वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है.मट्टू को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के पास से गिरफ्तार किया गया है. वह अक्सर अपना स्थान बदलता रहता था.
स्पेशल सीपी क्राइम धारीवाल ने कहा कि जावेद अहमद मट्टू पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भी चुका है. जांच में यह सामने आया है कि मट्टू जम्मू-कश्मीर पुलिस का भी वांछित आतंकी है.