प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्याय और कांग्रेस अन्याय की पर्याय: अनुराग ठाकुर
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 दिसंबर 2023
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किये जा रहे न्याय यात्रा पर प्रतिक्रिया दी.
अनुराग ठाकुर ने कहा, “जो सदैव क्षेत्र और जाति के नाम पर देश को बांटते आए हैं. वह न्याय क्या दिलाएंगे? जिनके राज्य में 84 के सिख दंगे हुए हों और कई वर्षों तक न्याय न मिला हो. वह क्या न्याय दिलाएंगे? वह तो नरेंद्र मोदी की सरकार है. जिसने सिख दंगों में एसआईटी की जांच बिठाई. कांग्रेस वह पार्टी है. जो भगवान राम को काल्पनिक बताती है. इनके एलाइंस पार्टनर हमेशा सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. इनके नेता बार-बार एक से बढ़कर एक हल्के बयान देते हैं. दूसरी ओर, मोदी सरकार का एक ही ध्येय है. देश का विकास और गरीब कल्याण. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के नए आयाम स्थापित हुए हैं. ”
अनुराग ठाकुर ने कहा की कांग्रेस सहित इंडी एलाइंस बाटने वाले दल हैं, जोड़ने वाले नहीं. “हाल के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार और जनता द्वारा नकारे जाने से सीख लेने की बजाय विपक्षी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रहे हैं, ध्यान भटका रहे हैं, जाती और क्षेत्र के नाम पर बाटने की राजनीति कर रहे हैं. देखा गया है कि देश को बाँटने की बातें करने वाले, टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग कांग्रेसी यात्राओं के राही होते हैं. आज देश तेजी से प्रगति कर रहा है. हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं. ये लोग देश की इस विकास यात्रा से ध्यान भटकाना चाहते हैं. लेकिन इन्हें नहीं पता 140 करोड़ भारतवासी मोदी के साथ खड़े हैं.”
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद न्याय के पर्याय हैं. मोदी के नेतृत्व में देश के 13.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को मात्र 5 वर्षों में गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के आवास, 12 करोड़ शौचालय, 13 करोड़ घरों को नल से जल, 10 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर, अंतिम गांव तक बिजली, 60 करोड़ जरूरतमंदों को सालाना ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज और 220 करोड़ से ज्यादा मुफ्त कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ अन्य योजनाओं के माध्यम से देश के अंतिम व्यक्ति के साथ न्याय किया है. कांग्रेस ने 60 वर्षों में गरीबी हटाओ का नारा तो दिया पर गरीबों को वोट बैंक की खातिर गरीब ही बनाए रखा. इनसे न्याय की उम्मीद बेईमानी है.