WhatsApp Image 2023-12-25 at 14.43.50_bd4fd238

पहली बार के मतदाता और महिलाओं के लिए विशेष सम्मेलन आयोजित करेगी भाजपा

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
24 दिसंबर 2023

भाजपा की दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय पदाधिकारी बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पदाधिकारियों को कहा कि इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करनी है. उसके लिए प्रयास भी बड़े करने होंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा और खासकर प्रधानमंत्री के लिए महिलाएं साइलेंट वाेटर रही हैं. उन तक पहुंचने के लिए हर विधानसभा स्तर पर विशेष सम्मेलन आयोजित किए जाएं. इसके साथ ही लोकसभा में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं तक पहुंचने क के लिए भी इस तरह के सम्मेलन और कार्यशाला आयोजित किए जाएं.उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस बार लोकसभा चुनाव में पिछले आम चुनाव के मुकाबले 10 से 15% अधिक वोट हासिल करने के लिए प्रेरित करने का भी आह्वान किया. भाजपा को पिछले आम चुनाव में करीब 38% वोट हासिल हुए थे.

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री ने पदाधिकारियों को कहा कि वह अपने राज्यों में 5 से 10 लाख घरों तक व्यक्तिगत पहुंच के कार्यक्रम आयोजित करें. यह प्रयास किया जाए कि ऐसे मोहल्ले जहां से भाजपा को वोट नहीं मिलते हैं. वहां पर हर घर तक भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे. वहां पर भाजपा की नीतियों और सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी दें. इसके अलावा यह भी जानने का प्रयास करें कि वहां पर केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ कितने लोगों या परिवार को हासिल हुआ है. अगर ऐसे घर या व्यक्तियों की पहचान होती हैं. जो किसी केंद्रीय योजना के लिए पात्र हैं. लेकिन उनको योजना का लाभ नहीं मिला है तो ऐसे लोगों को त्वरित आधार पर लाभ दिलाने के लिए भी कार्य किया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि जब कार्यकर्ता विभिन्न राज्यों में लोगों के घर तक जाएं. उस समय मतदाता सूची को अपडेट करने का भी कार्य करते रहे. जिससे यह पता चल पाए की किन क्षेत्रों में कितने मतदाता बढ़ गए हैं

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *