नकली दवा मामले पर भाजपा ने किया आम आदमी पार्टी पर हमला
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 दिसंबर 2023
दिल्ली के उप—राज्यपाल ने दिल्ली के अस्पतालों में नकली दवा सप्लाई करने के मामले को लेकर जांच के आदेश दिये हैं. यह कहा गया है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जो दवा सप्लाई की गई है. वे गैर असरकारक है. वह किसी बीमारी पर कोई असर नहीं करती है. वह केवल एक गोली मात्र है.
उप—राज्यपाल के इस आदेश के बाद भाजपा हमलावर हो गई है. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने इस मामले को लेकर एक प्रेस वार्ता की. जिसमें मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक ही सच है कि वह भ्रष्टाचारी है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पहचान भ्रष्टाचार करने वाले की है. शराब घोटाला, स्कूल घोटाला, आवंटन घोटाला और हर चीज में घोटाला. अब इसमें नया नाम दवा घोटाला शामिल हो गया है. इस सरकार को अब जाना होगा.
दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिय कटटर इमानदार है. जबकि वह जेल में हैं. यही दावा संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के लिए किया गया था. लेकिन उनको अदालत ने जमानत अब तक नहीं दी है. क्या जनता नहीं समझ रही है कि सभी भ्रष्टाचार करने वाले किस पार्टी में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा जरूरत होने पर सड़कों पर भी आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि जनता को केजरीवाल का सच पता चल गया है. उप—राज्यपाल ने जांच के आदेश दे दिये हैं. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपाश्ना पर चले गए हैं. वह बोल नहीं सकते हैं. लेकिन पर्ची पर लिखकर तो बता सकते हैं कि हर भ्रष्टाचार उनकी पार्टी के साथ ही क्यों जुड़ रहा है.