अरविंदर सिंह लवली के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली कांग्रेस में दिख रही नई हलचल
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
22 दिसंबर 2023
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद से अरविंदर सिंह लवली लगातार सड़क पर सक्रिय दिख रहे हैं. इस समय भले ही कोई कांग्रेस की इस उपस्थिति को दर्ज नहीं कर रहा है. लेकिन कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि लवली ने जिस तरह से कांग्रेस को सड़क पर उतरने के लिए प्रेरित किया है. उससे आने वाले समय में बदलाव अपने आम दिखने लगेगा.
कांग्रेस नेताओं का मानना है कि अजय माकन के बाद लवली दूसरे ऐसे सक्रिय प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नजर आ रहे हैं. जो अपने कार्यकर्ताओं को लगातार सड़क पर प्रदर्शन के लिए लाने में सफल हो रहे हैं. इससे पहले अजय माकन के अध्यक्षीय काल में कांग्रेस लगातार सड़क पर नजर आती थी. हालांकि अजय माकन ने अपने अध्यक्षीय काल को बढ़ाने से स्वयं इनकार कर दिया था. यह बताया गया था कि उन्होंने पीठ की दर्द की समस्या की वजह से कुछ दिन विश्राम लेने की वजह से उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ने का निर्णय किया था.
यह बताया जा रहा है कि लवली को अजय माकन की ओर से भी लगातार मदद मिल रही है. जिससे दिल्ली कांग्रेस को मजबूती हासिल हो रही है. दोनों ही नेता शीला दीक्षित के मुख्यमंत्री काल में एक साथ उनकी सरकार में मंत्री थे. यह कहा जाता है कि दोनों के बीच काफी मधुर रिश्ते हैं और दोनों ही नेता एक दूसरे को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष राजनीतिक मदद भी देते रहे हैं. छात्र जीवन से ही कांग्रेस से जुड़े लवली को दिल्ली में काफी लोकप्रियता भी हासिल है. वह पूर्वी दिल्ली से कई बार विधायक भी रहे हैं. वह कुछ समय के लिए हालांकि भाजपा चले गए थे. लेकिन कुछ ही दिन में वहां से वह वापस कांग्रेस में लौट आए.