CISF

गृह मंत्रालय कर रही समीक्षा, सीआईएसएफ संभालेगी संसद की सुरक्षा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 दिसंबर 2023

संसद में दो युवकों की घुसपैठ और उनके सदन में कूदने की घटना के बाद संसद की सुरक्षा को चाक- चौबंद करने के लिए कई कदम उठाए जाने शुरू कर दिए गए हैं. केंद्र सरकार सुरक्षा को पहले से बेहतर और सुदृढ़ करने के लिए यहां की सुरक्षा दिल्ली पुलिस की जगह सीआईएसएफ को देने पर भी विचार कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय इस मुद्दे पर सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों के साथ बातचीत कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय का यह मानना है कि सीआईएसएफ को सुरक्षा देने से यहां की सुरक्षा को पहले से बेहतर बनाया जा सकता है. इसकी वजह यह है कि सीआईएसएफ पहले से ही एयरपोर्ट और अन्य स्थानों पर बॉडी स्केनर सहित कई अन्य उच्च सुरक्षा उपकरण के साथ अपनी सेवा दे रही है. उसे इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहतर अनुभव है. संसद में हमले के बाद यहां पर भी फुल बॉडी स्कैनर लगाने की अनुशंसा की गई है. सीआईएसएफ पर किसी का दबाव भी काम नहीं करेगा. इसकी वजह यह है कि सीआईएसएफ का बाहरी लोगों के साथ बहुत ज्यादा संपर्क नहीं रहता है. जबकि दिल्ली पुलिस पिछले लंबे अरसे से यहां सुरक्षा व्यवस्था दे रही है. ऐसे में कई लोगों की दिल्ली पुलिस के तंत्र के अंदर भी बेहतर पहुंच बन गई है. जिसकी वजह से कई बार व्यक्तिगत आधार पर भी सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही हो जाती है.

 केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संसद में घुसपैठ और हमला करने के मामले में सीआरपीएफ के महानिदेशक के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की है. यह संसद में घुसपैठ और हमला मामले की जांच करने के साथ ही यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने संबंधी सलाह भी देगी. स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह कमेटी उन सभी बिंदुओं की जांच करेगी. जो किसी भी तरह के संभावित सुरक्षा चूक को हमेशा के लिए खत्म करने में उपयोगी होगी. उन्होंने यह भी कहा था कि यह समिति अगले 15-20 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट लोकसभा सचिवालय को सौंप देगी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *