संसद पर हमले के बाद सुरक्षा के बड़े बदलाव, शीशे की दीवार और बॉडी स्कैनर भी लगाए जाएंगे
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
14 दिसंबर 2023
संसद में दो युवकों के कूदन और सदन में स्मॉग बम से धुुंआ फैलाने की घटना के बाद संसद की सुरक्षा में व्यापक परिवर्तन किये गए हैं. खासकर 5 ऐसे बड़े कदम उठाए गए हैं. जिससे आने वाले समय में इस तरह की घटना को रोकने में प्रभावी मदद मिल पाए.
इन निर्णयों में संसद प्रवेश गेट पर बॉडी स्कैनर लगाने का निर्णय शामिल है. इसके अलावा अगर कोई मोटे जूते पहनकर आया है तो उसकी जांच जूता उतारकर की जाएगी. पहले सभी की जांच बिना जूता उतारे ही की जाती थी.
इसके अलावा संसद में प्रवेश के लिए अब द्धार निश्चित कर दिये गए हैं. सांसदों को छोड़कर सभी के लिए अलग गेट प्रवेश के लिए निर्धारित कर दिये गए हैं. यहां तक की विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और कैबिनेट सचिव भी केवल शार्दुल और गरूड़ गेट से ही अंदर जा पाएंगे.
भविश्य में फिर कोई दर्शक दीर्घा से सदन में न कूद पाए. इसके लिए दर्शक दीर्घा के आगे ग्लास वॉल या शीशे की दीवार लगाई जाएगी. संसद में सुरक्षाकर्मियो के रिक्त पदों को भरते हुए इनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी.