बिहार में बड़ा निवेश करेगा अडानी समूह, हजारो को मिलेगी नौकरी
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
14 दिसंबर 2023
अडानी समूह ने बिहार में हजारों करोड़ रूपये के निवेश के ऐलान के साथ ही वहां पर करीब 10 हजार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरी के अवसर सृजित करने का भी रोडमैप सार्वजनिक किया है. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में हिस्सा लेने के लिए आए अडानी समूह के कृषि—तेल—गैस इकाई के प्रबंध निदेशक प्रणव अडानी ने कहा कि इस समय बिहार में उनकी कंपनी का करीब 850 करोड़ रूपये का निवेश है. इसमें करीब दस गुणा बढ़ोतरी आने वाले समय में की जाएगी. यह निवेश करीब 8700 करोड़ रूपये तक का हो जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि अदानी समूह बिहार सरकार के बिहार डेवलपमेंट विजन के साथ हैं. बिहार में अडानी समूह लॉजिस्टिक, गैस डिस्ट्रिब्यूशन और साइलो में एग्री-लॉजिस्टिक सेक्टर में पहले से मौजूद है. इसमें हम अभी तक 850 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं. इससे बिहार में करीब 3 हजार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित हुए हैं. अब हम अपना निवेश बिहार में 10 गुणा ज्यादा करना चाहते हैं. हमारी 8700 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. उन्होंने कहा कि इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष 10 हजार नौकरी सृजित होने का अनुमान है.
प्रणव अडानी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि देश में इस समय रेलवे की आनॅलाइन टिकटिंग व्यवस्था भी है. यह दुनिया की व्यवस्तम टिकटिंग व्यवस्था है. इसने देश में रेल सफर और उसके टिकट लेने की व्यवस्था को आमूल—चूल बदल दिया है. यह विजन नीतीश कुमार का ही था. उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए यह व्यवस्था शुरू की थी. प्रणव अडानी ने कहा कि जब मुंद्रा में हमारा पोर्ट बना था. उस समय निजी पोर्ट को रेल लिंक से जोड़ने का विकासकारी और भविष्यदृष्टा निर्णय भी नीतीश कुमार का ही था. उन्होंने जिस तरह से बिहार में जीविका दीदी सहित कई योजनाओं को लागू कर विकास का मॉडल पेश किया है. वह उनके विजन को बताता है. बिहार के विकास में अडानी समूह भी बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है.