WhatsApp Image 2023-12-13 at 12.35.52_a8d7b74b

सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
12 दिसंबर 2023

CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी है.. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. कक्षा 10 की परीक्षाएं 13 मार्च को और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 अप्रैल को खत्म होगी.

10वीं कक्षा के बोर्ड के लिए 19 फरवरी 2024 को संस्कृत का पेपर होगा. उसके बाद 21 फरवरी को हिंदी, 26 फरवरी को अंग्रेजी और विज्ञान की परीक्षा 2 मार्च को होगी. गृह विज्ञान की परीक्षा 4 मार्च और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के लिए 7 मार्च 2024 की तारीख निर्धारित है. गणित का पेपर 11 मार्च को और सूचना प्रौद्योगिकी की परीक्षा 13 मार्च को होगी.

CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय बोर्ड ने दो विषयों के बीच समय के पर्याप्त अंतर का ध्यान रखा है. साथ ही 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम तय करते समय जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखा गया है.

सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी.

12वीं की पहला पेपर 15 फरवरी को होगा. इस दिन एंटरप्रेन्योरशिप, कैपिटल मार्केट ऑपरेशन, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर और ककबरक या तिप्राकक या त्रिपुरी भाषा की परीक्षा होगी. जबकि 16 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रैक्टिस ऑफ इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नॉलॉजी, शार्टहैंड (इंग्लिश), शॉर्टहैंड (हिंदी), बैंकिंग, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, फूड न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स और अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन का पेपर होगा. 17 फरवरी को इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कथकली डांस, हॉर्टिकल्चर और डेटा साइंस ,19 फरवरी को हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर की परीक्षा निर्धारित है. 20 फरवरी को फूड प्रोडक्शन, ऑफिस प्रोसीजर एंड प्रैक्टिस, डिजाइन और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर की परीक्षा, 21 फरवरी को हिंदुस्तानी म्यूजिक, ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर और कॉस्ट एकाउंटिंग, 22 फरवरी को इंग्लिश इलेक्टिव, इंग्लिश कोर की परीक्षा होगी.वही 23 फरवरी को रिटेल, वेब एप्लीकेशन, मल्टीमीडिया , 24 फरवरी को टाइपोग्राफी एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन, 26 फरवरी को टैक्सेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 27 फरवरी को केमेस्ट्री,28 फरवरी को फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट और मेडिकल डायग्नोस्टिक और 29 फरवरी को ज्योग्राफी की परीक्षा होनी है.

एक मार्च को योग, 4 मार्च को फिजिक्स,5 मार्च को हिंदुस्तानी म्यूजिक वोकल, 6 मार्च को पेंटिंग, ग्राफिक्स, स्कल्पचर, एप्लाइड आर्ट, 7 मार्च को लीगल स्टडीज, टेक्सटाइल स्टडी, 9 मार्च को मैथमेटिक्स, एप्लाइड मैथमेटिक्स, 11 मार्च को नेशनल कैडेट कॉर्प,फैशन स्टडी, 12 मार्च को फिजिकल एजुकेशन, 13 मार्च को होम साइंस, 14 मार्च को भाषाई परीक्षा,15 मार्च को साइकोलॉजी, 16 मार्च को एग्रीकल्चर, मार्केटिंग, 18 मार्च को इकोनॉमिक्स,19 मार्च को बायोलॉजी, 20 मार्च को टूरिज्म, एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन, सेल्समैनशिप, 22 मार्च को पॉलिटिकल साइंस, 23 मार्च को एकाउंटेंसी, 26 मार्च को उर्दू, संस्कृत इलेक्टिव, मास मीडिया स्टडीज, 27 मार्च को बिजनेस स्टडी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, 28 मार्च को हिस्ट्री,30 मार्च को संस्कृत कोर की परीक्षा होगी.

एक अप्रैल को सोशियोलॉजी और 2 अप्रैल को इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की आखिरी परीक्षा होगी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *