WhatsApp Image 2023-12-13 at 13.31.58_a9497031

संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, तीन युवक दर्शक दीर्घा से संसद के अंदर कूदे

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
13 दिसंबर 2023

देश की संसद में बुधवार को बड़ी चूक देखने को मिली. तीन युवक दर्शक दीर्घा से संसद भवन के अंदर कूद गए. जहां पर संसद की कार्रवाई चलती है. उन्हें ऊपर से कूदता देखकर कुछ सांसदों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. इसके उपरांत इन युवकों ने वहां पर स्प्रे फैलाना शुरू कर दिया. वह कुछ नारे भी लगा रहे थे. हालांकि वह क्या नारे लगा रहे थे. यह शोर-शराबा में कोई सुन नहीं पाया. यहां यह बताना उल्लेखनीय है कि भाजपा के ही शासनकाल में कई साल पहले 13 दिसंबर के दिन ही संसद पर हमला हुआ था. संसद पर हमले की बरसी के दिन ही इस घटना के फिर से होने के बाद संसद के सुरक्षा इंतजाम पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है.

इस घटना के सामने आने के बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने युवकों को पड़कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है. यह घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि कुछ साल पहले 13 दिसंबर को ही संसद पर हमला हुआ था. जब पाकिस्तान के आतंकियों ने संसद भवन में घुसने का प्रयास करते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाई थी. जिसमें हमारे कई Paramilitary बल के जवान और संसद की सुरक्षा में लगने वाले सुरक्षाकर्मी की मौत भी हुई थी. यह युवक जब संसद में कूदे, उस समय प्रधानमंत्री या गृहमंत्री वहां मौजूद नहीं थे. लेकिन विपक्ष के प्रमुख नेता राहुल गांधी वहां पर मौजूद थे. इसके अलावा केंद्र सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री अश्वनी वैष्णव और एक अन्य मंत्री भी वहां पर मौजूद थे. इसके अलावा कई सांसद भी वहां पर उपस्थित थे. इस घटना के बाद संसद भवन में अपरा तफरी मच गई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *