दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, भाजपा और आम आदमी पार्टी में तकरार
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
13 नवंबर 2023
दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर खराब से अति—खराब की श्रेणी में पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं ने पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उप्र से दिल्ली में बड़ी मात्रा में पटाखों को लाने दिया. जिसकी वजह से दिल्ली में पटाखें फोड़े गए. इसके लिए भाजपा नेताओं ने लोगों को प्रोत्साहित किया.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले दिल्ली में एक्यूआई काफी सुधार की ओर था. लेकिन दीवाली के बाद यह बेहद खराब श्रेणी में चला गया है. इसकी वजह यह है कि भाजपा नेताओं ने स्वयं पटाखें फोड़े. लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया. दिल्ली में पटाखा फोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगाया हुआ है. लेकिन उप्र और हरियाणा से बड़ी मात्रा में पटाखें दिल्ली लाने दिए गए. उन्होंने कहा कि हरियाणा, उप्र और दिल्ली में पुलिस पर भाजपा का नियंत्रण है. उसे पुलिस से यह सवाल करने चाहिए कि पटाखें दिल्ली में आए कहां से और इनको दिल्ली में कौन लेकर आया.
आम आदमी पार्टी के इस आरोप के बाद भाजपा ने भी पलटवार किया है. इसके नेता हरीश खुराना और मनोज तिवारी ने कहा कि दीवाली को लेकर आम आदमी पार्टी को कोई समस्या लगती है. वह नहीं चाहते हैं कि हिंदू दीवाली सही से मनाए. आम आदमी पार्टी को यह बताना चाहिए कि दीवाली से पहले और उसके बाद दिल्ली के वायु प्रदूषण स्तर में कितना अंतर पड़ा है. लोगों को मामूली मात्रा में ग्रीन पटाखें जलाए हैं. यहां प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह यह है कि पंजाब में पराली फिर से बड़ी मात्रा में जलाई जा रही है. सुप्रीम कोर्ट की सख्ती की वजह से वहां पर दो—तीन दिन पराली नहीं जलाई गई. लेकिन उसके बाद फिर से पराली लगातार जलाई जा रही है. आम आदमी पार्टी को उस पर जानकारी साझा करनी चाहिए.