दिल्ली में आडॅ—इवन पर विचार कर सकती है दिल्ली सरकार
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
13 नवंबर 2023
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से दिल्ली में आडॅ—इवन योजना को लागू करने पर विचार शुरू कर दिया है. सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि इसका विकल्प हमेशा से खुला रखा गया है. अगर प्रदूषण स्तर पर प्रभावी रोक नहीं लगती है तो आडॅ—इवन का कदम भी उठाया जा सकता है.
दिल्ली में अचानक से हुई दो दिन की बारिश के बाद दिल्ली सरकार ने इस सप्ताह से प्रभावी किये जाने वाले आडॅ—इवन स्कीम को निरस्त कर दिया था. इस योजना के तहत राजधानी की सड़कों पर एक दिन सम और एक दिन विषम नंबर के वाहन चलाने का नियम प्रभावी हो जाता है.
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौसम का आकलन किया जा रहा है. अगर अगले कुछ दिनों में प्रदूषण का स्तर कम नहीं होता है तो फिर आडॅ—इवन योजना को लेकर कदम उठाने को लेकर विचार किया जा सकता है.