मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार पर निकल गए केजरीवाल, नहीं हुए ईडी के सामने पेश

दिल्ली आजकल  ब्यूरो, दिल्ली
2 नवंबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरूवार को ईडी, प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश् नहीं हुए. उन्होंने ईडी को एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें मप्र सहित पांच राज्यों के चुनाव में प्रचार के लिए जाना है. ऐसे में वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हो सकते हैं. केजरीवाल ने इसके साथ ही ईडी के नोटिस को भाजपा के दबाव में भेजने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह गैर कानूनी नोटिस है. जिसे वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नोटिस में यह नहीं कहा गया है कि उनको बतौर गवाह बुलाया जा रहा है या फिर संदिग्ध के रूप में बुलाया गया है. केजरीवाल गुरूवार को मप्र में चुनाव प्रचार के लिए निकल गए. जहां उन्हें कई रोड शो और रैली करनी है. उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि भाजपा उनको चुनाव से हटाना चाहती है. यही वजह है कि वह सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है.

इस बीच केजरीवाल को ईडी की ओर से भेजे गए नोटिस पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्धाज ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वह एक छोटे से उदाहरण से यह प्रमाणित कर देंगे कि यह नोटिस भाजपा के दबाव में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने हाल ही में कहा था कि केजरीवाल को ईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाया जाने वाला है. जहां उनको गिरफतार भी किया जाएगा. आखिर क्या वजह है कि ईडी की कार्यवाही की समस्त जानकारी मनोज तिवारी के पास थी. उनको यह कैसे पता था कि किस दिन और कितने बजे ईडी केजरीवाल को बुलाने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा जानती है कि सभी विपक्षी दल अगर एक हो जाते हैं तो भाजपा की आम चुनाव में हार होगी. यही वजह है कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. केजरीवाल के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उसके बाद बिहार के उप—मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, उसके बाद तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को गिरफतार किया जाएगा. क्या इस तरह का लोकतंत्र भाजपा स्थापित करना चाहती है. लेकिन आम आदमी पार्टी इससे डरेगी नहीं. 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *