केजरीवाल से पूछताछ के बीच उनके मंत्री राजकुमार आनंद के यहां ईडी के छापे
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 नवंबर 2023
ऐसे समय में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईडी के सामने पेश होने को लेकर अटकले लगाई जा रही थी. ईडी, प्रवर्तन निदेशालय, ने अरविंद केजरीवाल के एक मंत्री राजकुमार आनंद के 9 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर जांच शुरू कर दी. राजकुमार आनंद पटेल नगर से विधायक हैं और दिल्ली सरकार में श्रम एवं समाज कल्याण मंत्री हैं.
ईडी ने कहा है कि राजकुमार आनंद के उपर आयात पर कस्टम डयूटी में हेराफेरी का आरोप है. यह शिकयतें हैं कि उन्होंने इस तरह की गड़बड़ी कर करीब 7 से 9 करोड़ रूपये की हेराफेरी की है. जिसकी जांच के लिए यह दबिश दी जा रही है. हालांकि आनंद के यहां पर छापे को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक—एक करके दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों को जेल में डालने के अभियान में जुटे हुए हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी यह देखना चाहती है कि वह झूठे मामलों में कितने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को पकड़ेगी.
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्धाज ने कहा कि राजकुमार आनंद का कसूर इतना ही है कि वह दिल्ली सरकार में मंत्री हैं. वह केजरीवाल की कैबिनेट में शामिल हैं. आनंद का कसूर यह है कि वह भी भाजपा के सामने नहीं झुके हैं. उन्होंने भाजपा के दबाव और प्रलोभन को मानने से इनकार कर दिया. भाजपा राजनीति के निचले स्तर पर उतर आई है. जहां पर वह सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर आम आदमी पार्टी के हर नेता और विधायक को डरा रही है. लेकिन यह भगत सिंह को मानने वाली पार्टी है. जो फांसी पर चढ़ सकती है. लेकिन झूठ और अन्याय या तानाशाही के आगे झुकेगी नहीं.