इजराइल से भारत लौटने वालों के लिए इस बार चेतावनी नहीं जारी की सरकार ने
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 अक्टूबर 2023
इजराइल और हमास के बीच गाजा पटटी में चल रहे युद्ध के बीच भारत ने वहां बसे भारतीयों को निकालने के लिए आपॅरेशन अजय शुरू कर दिया है और नई दिल्ली से पहला विमान गुरुवार को भेजा गया. जो वहां से भारतीयों को लेकर शुक्रवार को लौटेगा. लेकिन इस युद्ध के दौरान भारत ने किसी भी भारतीय को वतन वापसी के लिए चेतावनी या निर्देश जारी नहीं किया है. वहां रहने वाले लोगों को केवल सलाह दी गई है कि अगर वह आना चाहते हैं तो अपने देश वापस आने के लिए भारतीय दूतावास में पंजीकरण करा सकते हैं.
विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि आपॅरेशन अजय उन लोगों के लिए है. जो वापस देश आना चाहते हैं. अगर कोई नहीं आना चाहता है तो उसके लिए यह निर्देश या सलाह नहीं है. इसकी वजह यह है कि इस समय तक भारत ने चेतावनी जारी नहीं की है. वहां पर स्थिति गंभीर है. लेकिन भारतीयों को क्या उस हद तक का खतरा है. जिसमें उनकी जान जाएगी. इसको लेकर समीक्षा फिलहाल नहीं की गई है. इस अधिकारी ने कहा कि इसकी एक बड़ी वजह यह है कि युद्ध जहां चल रहा है. उस इलाके में बहुत अधिक भारतीय नहीं है. भारतीय इजराइल के दूसरे हिस्सों में रहते हैं. हालांकि उसके बाद भी जो वापस आना चाहते हैं. उन्हें सरकार वहां से वापस लाने के लिए अपना सहयोग देगी.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पहला विमान गुरूवार को जाएगा और शुक्रवार को वापस आएगा. इस विमान में 230 लोगों को वापस लाने की क्षमता है. इजराइल में रहने वाले हर भारतीय आपॅरेशन अजय के सहारे भारत वापस आ सकता है. इसके लिए इच्छुक लोगों को भारतीय दूतावास के पास पंजीकरण कराना होगा. सरकार ने सभी भारतीयों को कहा है कि वे अपना पंजीकरण कराएं. अगर कोई पंजीकरण के बाद भी नहीं आना चाहता है तो यह उसका अपना निर्णय होगा. पंजीकरण से सरकार के पास एक अधिकारिक डाटा आ जाएगा.