कठपुतली पोस्टर से एक दूसरे पर कांग्रेस- बीजेपी ने किया हमला, कांग्रेस का देश भर में प्रदर्शन
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 अक्टूबर 2023
कांग्रेस और भाजपा के बीच शुक्रवार को पोस्टर युद्ध और बढ़ता दिखा. भाजपा की ओर से सोशल मीडिया पर जारी किये गए पोस्टर, जिसमें राहुल गांधी के दस सिर दिखाते हुए उनको रावण के रूप में दिखाया गया था, के उपरांत कांग्रेस ने भी एक पोस्टर जारी किया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अडानी नाम से निकले धागों में बंधा हुआ दिखाया गया है. इस पर लिखा है कि इनकी डोर उसके हाथ में है. इस पर भाजपा ने कांग्रेस की मान्यता रदद करने तक की मांग कर दी. लेकिन यह मामला यहीं नहीं रूका. इस पोस्टर के जवाब में भाजपा ने फिर एक पोस्टर जारी किया. इसमें अरबपति जॉर्ज सोरोस के हाथ से निकले धागों में राहुल गांधी को बंधा हुआ दिखाया गया. सोरोस को लेकर कहा जाता है कि वह विचारधारा के आधार पर कई देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में दखल देने का प्रयास करते हैं.
दूसरी ओर, कांग्रेस ने राहुल गांधी को दस सिर वाला रावण करार दिये जाने का विरोध करने के लिए देश भर में प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस तरह के पोस्टर जारी कर भाजपा ने यह संकेत भी दिए हैं कि राहुल गांधी पर हमला हो सकता है. यह लोगों को एक तरह से उकसाने वाला पोस्टर है. कांग्रेस ने दिल्ली में भी इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया. उसके कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय के करीब प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने पानी की बौछारें छोड़कर उन्हें भाजपा मुख्यालय जाने तक रोकने का प्रयास किया. भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कांग्रेस ने कहा कि उनका यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. इसकी वजह यह है कि सरकार ने विभिन्न जांच एजेंसियों का मुख्य काम रोक दिया है. इसकी जगह उनका उपयोग राजनीतिक प्रतिद्धंदियों को गलत तरीके से चुनावी प्रक्रिया और राजनीति से अलग करने के कार्य में लगा दिया है. क्या वजह है कि सभी जांच एजेंसियों की कार्रवाई केवल विपक्षी नेताओं या फिर विपक्ष शासित प्रदेशों में हो रही है.
ReplyForward |