केजरीवाल का प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार , एजेंसी का खेल खेलकर चीन से कैसे करेंगे मुकाबला
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 अक्टूबर 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार किया है. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एजेंसी का खेल खेलने में लगे हैं. चुनाव में हार को देखकर सभी एजेंसियों को विपक्षी नेताओं के पीछे लगा दिया गया है. लेकिन प्रधानमंत्री यह नहीं जानते हैं कि ऐसा खेल देश को पीछे ले जाएगा. जब उनका ध्यान केवल विपक्षी नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाने में ही लगा रहेगा. ऐसे में वह देश को आगे ले जाने के लिए कब काम करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का शराब घोटाला पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत है. अगर ऐसा नहीं है तो 15 महीने बाद भी किसी भी जांच एजेंसी को कोई सबूत क्यों नहीं मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो अपनी सभी एजेंसी को इस काम में लगा रखा है.
केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कहा है कि वह चीन से मुकाबला करेंगे. लेकिन वह यह काम किस तरह से करेंगे. इसका जवाब उन्हें देश को देना चाहिए. चीन में हर घर में कारोबार उद्योग चल रहा है. लेकिन भारत में केवल राजनेता ही नहीं बल्कि बड़े उद्योग चलाने वाले लोगों के पीछे भी प्रधानमंत्री ने अपनी एजेंसियों को लगा रखा है. जिसकी वजह से कई बड़े कारोबारी ने देश में अपना काम धंधा सीमित करना शुरू कर दिया है. कुछ कारोबारी देश छोड़कर चले गए हैं. यह प्रमाणिक तथ्य है कि देश के हजारों करोड़पति देश की नागरिकता छोड़कर दूसरे देशों में बसने चले गए हैं. इसकी वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में अफसरशाही और एजेंसीबाजी बहुत अधिक बढ़ गई है. अगर हमें दुनिया से मुकाबला करना है तो वैश्विक नीति के अनुरूप ही आगे बढ़ना होगा. यह प्रतिशोध की राजनीति देश को तरक्की के मार्ग पर नहीं ले जा सकती है. प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए की शिक्षा, रोजगार, आपसी सौहार्द और देश की सुरक्षा के लिए वास्तविक स्तर पर क्या कदम उठाए गए हैं. लोगों को महंगाई से बचाने के लिए सरकार ने किन कदमों को उठाया है. अगर शराब घोटाले में कोई भी सच्चाई है तो 15 महीने बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई प्रमाणिक दस्तावेज जनता के सामने प्रस्तुत क्यों नहीं कर पाए है.