ईडी ने आप सांसद संजय सिंह के घर पर छापा मारा, भाजपा ने किया आम आदमी पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 अक्टूबर 2023
प्रवर्तन निदेशालय , ईडी, ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर पर छापा मारा. यह कहा गया कि दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉड्रिंग की जांच के लिए यह छापा मारा गया है. इस बीच, संजय सिंह ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर लगाया. जिसमें लिखा था कि फक्कड़ हाउस में ईडी का स्वागत है. इस बीच, भाजपा ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर धरना—प्रदर्शन शुरू कर दिया. भाजपा ने कहा कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. उनको इस्तीफा देना चाहिए. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को वहां से हटाते हुए हिरासत में ले लिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के प्रदर्शन और संजय सिंह के घर पर छापे को राजनीति से प्रेरित करार दिया. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के साथ ही 2024 के चुनाव आ रहे हैं. ऐसे में अपनी हार देखते हुए एक बार फिर से भाजपा ने अपनी मुख्य मुददो से ध्यान हटाओ नीति शुरू कर दी है. संजय सिंह के घर से ईडी को अगर कुछ मिले तो उसे देश को बताना चाहिए. वह इससे पहले भी इस मामले में हमारे कई नेताओं को बिना सबूत पकड़ने और उनके घर पर दबिश देने का कार्य कर चुके हैं. लेकिन क्या आज तक भी कोई सबूत भाजपा दे पाई है. यह उनका ऐसा खेल है. जिसका जनता के सामने खुलासा हो गया है.
आम आदमी पार्टी सरकार के नेता और मंत्री सौरभ भारद्धाज ने कहा कि यह झूठा और भ्रम फैलाने वाला छापा है. क्या वजह है कि पिछले दो साल से भी अधिक समय से आम आदमी पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाने वाली भाजपा एक भी मामले में सबूत नहीं दे पाई है. वह एक इमानदार पार्टी को बदनाम करने में लगी है. लेकिन सबूत नहीं दे रही है. क्या वजह है कि देश की हर एजेंसी को आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीछे लगाने के बाद भी उसके हाथ एक भी सबूत नहीं आ रहा है. जब दर्जनों एजेंसी दिन—रात किसी को लेकर जांच करेगी तो उसे कोई सबूत नहीं मिलेगा क्या. यह स्पष्ट है कि भाजपा जबरन के सबूत गढ़ना चाहती है. लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ उसे इसका भी अवसर नहीं मिल रहा है क्योंकि उन्होंने इमानदारी की नींव पर पार्टी खड़ी की है और सरकार बनाई है.