दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी दिल्ली की संगत का जत्था गुरुद्वारा करतारपुर साहिब दर्शन के लिए पहुंचा
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 अक्टूबर 2023
दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों के नेतृत्व में एक बड़ा जत्था करतारपुर साहिब रास्ते के द्वारा गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए पाकिस्तान को रवाना हुआ. सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि पिछली दिनों हम गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए गए थे. उस समय पर वहां के प्रबंधकों और हैड ग्रंथी साहब ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के साथ यह गिला सांझा किया था कि सिक्ख जहां भी बसता है. वह 1947 के बाद के जो गुरधांम पाकिस्तान में रह गए थे. उनके खुले दर्शन दीदारे की अरदासें करता था परन्तु यदि दोनों देशों की सरकारों की मेहरबानी सदका यह रास्ता खुला है तो जितनी हमें आशा थी कि सिक्ख हजारों की संख्या में यहां करतारपुर साहिब के दर्शनों को आया करेंगे. लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा कि यहां रोजाना की 100 से 150 सिक्ख बड़ी मुशकिल से दर्शनों के लिए आते हैं.
उन्होंने कहा कि इस गिले को दूर करने के लिए हम अपना बनता फर्ज अदा करने दिल्ली से संगत का एक बड़ा जत्था गणेेश नगर और ओल्ड महावीर नगर दिल्ली से लेकर डेरा बाबा नानक कोरीडोर पहुँचे हैं और एक नई पहल की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि यह जत्था श्री करतारपुर साहिब को डेरा बाबा नानक कोरीडोर से रवाना हुआ है. जो दर्शन के बाद वापिस लौटेगा. उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब वाला कोरीडोर दोनों तरफ एक दिन में 20 हजार श्रद्धालुओं निकालने की सामर्थ्य रखता है. लेकिन अफसोस के साथ वहां 100 – 200 से अधिक श्रद्धालु भी नहीं पहुँचते. उन्होंने शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों, दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों, तख्त हजूर साहिब और तख्त पटना साहिब के बोर्ड के आधिकारियों और भारत में जितने भी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान और प्रशास्निक कमेटिया हैं. उन सभी को नम्रता भरी अपील की है कि वह अपनी सामर्थ्य अनुसार जत्थे लेकर करतारपुर साहिब के खुले दर्शन करने के लिए जरूर जाएं. जिससे पाकिस्तानी और भारतीय आधिकारियों का यह गिला दूर किया जा सके कि जो सीमित श्रद्धालु आ रहे थे. वह अब खुले बड़ी संख्या में आने लग गए हैं.