मेरिट कम मीन्स योजना के लिए आवेदन मांगने की तारीख का ऐलान जल्द करे दिल्ली सरकार: जसविंदर सिंह जॉली
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 सितंबर 2023
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष सरदार जसविंदर सिंह जॉली ने दिल्ली सरकार को अपील करते हुए कहा है कि वह मेरिट कम मीन्स योजना के लिए आवेदन मांगने की तारीखों का ऐलान जल्द करे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के निजी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मेरिट कम मीन्स योजना चलाई जाती है. जिसके तहत छात्रों को उनकी पारिवारिक आय के अनुसार ट्यूशन फीस वापस की जाती है. पिछले वर्षों में कई छात्र इस योजना का लाभ उठा चुके हैं और कई छात्र ऐसे भी हैं. जिन्हें पूरी फीस वापस भी मिल गई है. दिल्ली कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रयासों के चलते पिछले वर्ष दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को ट्यूशन फीस वापसी योजना के तहत लगभग 6 करोड़ रुपये मिले हैं.
उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन शुरू नहीं हुए. जबकि सत्र 2023-24 भी शुरू हो चुका है. जिसके चलते कई छात्र निराश हैं और कुछ छात्र ऐसे भी हैं. जो शायद आगे की पढ़ाई जारी भी नहीं रख पाएंगे. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष जसविंदर सिंह जॉली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शिक्षा मंत्री श्रीमती आतिशी, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्य सचिव श्री नरेश कुमार को पत्र लिखकर अपील की है कि इस योजना के लिए आवेदन की तारीखों की जल्द से जल्द ऐलान किया जाए.
सरदार जॉली ने बताया कि इस सबंध में उपराज्यपाल द्वारा जो जवाब आया है. उसके अनुसार दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग से मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा गया है. लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से अभी तक कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ.