WhatsApp Image 2023-09-29 at 13.05.27

दिल्ली की 25 करोड़ की जूलरी चोरी में छत्तीसगढ़ से तीन गिरफ्तार , दिल्ली पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया संयुक्त ऑपरेशन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 सितंबर 2023

दिल्ली के अति – सुरक्षित भोगल इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड रुपए के आभूषण चोरी होने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छत्तीसगढ़ से इस मामले में लोकेश और शिवा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी का सोना भी बरामद किया गया है. इन आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है. जिसके उपरांत इनको पूछताछ के लिए दिल्ली ट्रांजिट रिमांड पर लाया जाएगा.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरी की इस वारदात के बाद दिल्ली में हड़कंप मच गया. इससे पुलिस पर भी काफी दबाव बढ़ गया था. पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए निजामुद्दीन से लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और बस अड्डे तक के रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगालने का कार्य किया. जिससे यह पता चल पाए की चोरी से पहले और उसके बाद किस संभावित रूट का प्रयोग चोरों ने किया था. इस जांच के दौरान पुलिस को कुछ संभावित सबूत मिले. जिसके आधार पर उसने अपनी जांच शुरू की. इसके उपरांत एक टीम को पश्चिम बंगाल, एक टीम को मध्य प्रदेश भेजा गया. जहां से मध्य प्रदेश वाली टीम बिलासपुर और रायपुर की तरफ बढ़ी. इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस से भी दिल्ली पुलिस ने संपर्क किया. जिसने दिल्ली पुलिस के साथ तालमेल के आधार पर शिवा और लोकेश नाम के दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

इन चोरों से पूछताछ में पता चला कि वह इससे पहले छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी इस तरह से कई चोरियों को अंजाम दे चुके हैं. यह लोग दुकान बंद होने के बाद वहां पर प्रवेश करते हैं. इसके उपरांत वहां पर रूक कर स्ट्रांग रूम को काटने और आभूषण चोरी का कार्य करते हैं. किसी भी राज्य में चोरी को अंजाम देने के बाद वह छत्तीसगढ़ अपने ठिकाने पर आते हैं. जहां वह माल का बंटवारा करते हैं. दिल्ली की चोरी को लेकर उन्होंने बताया कि वह रविवार को ही छत के रास्ते दुकान में घुस गए थे. उन्हें पता था कि सोमवार को बाजार बंद रहता है. ऐसे में उनके पास ज्वेलरी की दुकान में घुसने के बाद करीब 36 घंटे का समय था. जिसका उपयोग उन्होंने दीवार काटने, स्ट्रांग रूम को तोड़ने और वहां से आभूषण चोरी करने में किया.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *