आम आदमी पार्टी ढूंढ ले नया मुख्यमंत्री, सीबीआई जांच के बाद केजरीवाल जाएंगे जेल – मनोज तिवारी
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 सितंबर 2023
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण मामले में सीबीआई जांच का स्वागत किया है. तिवारी ने कहा कि इससे सच सामने आएगा. लोगों को यह पता चल जाएगा की आम आदमी होने का नाटक करने वाले अरविंद केजरीवाल ने किस तरह से अपने बंगले के सौंदर्यीकरण पर ही करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हैं. केजरीवाल के शासन में दिल्ली में सबसे अधिक लूट और भ्रष्टाचार हुआ है. मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अपना नया मुख्यमंत्री अभी से ढूंढना शुरू कर देना चाहिए. इसकी वजह यह है कि सीबीआई जांच के बाद जब सच सामने आएगा तो अरविंद केजरीवाल को जेल जाना पड़ेगा.
उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली में जितने भी घोटाले हुए हैं. वह सभी घोटाले मुख्यमंत्री केजरीवाल के इशारे पर हुए हैं. अब अरविंद केजरीवाल का बचना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार ने सबसे कम समय में लूट और भ्रष्टाचार का कीर्तिमान स्थापित किया है. जहां तक दिल्ली के राजमहल के भ्रष्टाचार का मामला है तो दिल्ली का हर व्यक्ति यह मानता है कि इसमें टॉयलेट और पर्दे ही करोड़ो रुपये के लगे हैं.
भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपराधियों की सरकार है. जिसे आपराधिक तरीके से चलाया जाता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सीबीआई बंगले के निर्माण और साज – सज्जा पर हुए खर्च के मामले में तह तक जाकर भ्रष्टाचार और अनियमत्ता करने वाले लोगों को सजा दिलाएगी.
तिवारी ने कहा कि राजनीति में रूचि रखने वाला हर तबका दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए अपराध और भ्रष्टाचार पर स्तब्ध है. आम आदमी पार्टी की इस सरकार ने सबसे कम समय में लूट और भ्रष्टाचार का कीर्तिमान स्थापित किया है. भारत के राजनीतिक इतिहास में अस्तित्व में आने के बाद अगर किसी पार्टी ने सबसे कम समय में लूट का कीर्तिमान बनाया है तो वह आम आदमी पार्टी है.
उन्होंने कहा कि जब सीबीआई जांच करेगी तो इस बात का भी पता लगाएगी कि रात में क्यों किसी अधिकारी के कार्यालय का कमरा खोलकर वहां से फाइल चुराने और सबूत मिटाने का प्रयास किया गया.