भाजपा की ‘ पंजाब रणनीति ‘ पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 सितंबर 2023
ऐसे समय में जब पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच खींचतान और तकरार लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब की राजनीति को लेकर पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी महासचिव और पंजाब के प्रभारी तरुण चुग भी मौजूद थे. यह माना जा रहा है कि बैठक के दौरान यह चर्चा भी की गई की कांग्रेस – आम आदमी पार्टी की लड़ाई के बीच भाजपा अपनी उपस्थिति कैसे बढ़ा सकती है.
यह माना जा रहा है की बैठक के दौरान पंजाब की नई राजनीतिक स्थिति के बीच भाजपा ने अपने विस्तार को लेकर बनाई गई रणनीति पर चर्चा की. इसके साथ ही राज्य में शिरोमणि अकाली दल या अन्य किसी दल के साथ गठबंधन के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के भाजपा नेताओं को सलाह दी कि वह सबसे पहले उन क्षेत्रों पर ध्यान दें. जहां पार्टी की स्थिति बहुत कमजोर है. इसके साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि उन लोकसभा सीटों की पहचान प्राथमिकता के आधार पर की जाए. जहां भाजपा को निश्चित रूप से सफलता हासिल होगी. उन्होंने इन सीटों पर भाजपा का प्रचार तुरंत आधार पर शुरू करने का भी निर्देश दिया. यह बताया जा रहा है कि इस दौरान तरुण चुग ने पंजाब में भाजपा की तैयारी और वहां चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर जानकारी साझा की. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा पार्टी महासचिव और पंजाब के प्रभारी तरुण चुग, पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, शवेत मलिक ,राजेंद्र मोहन सिंह छीना,
राज कुमार वेरका आदि उपस्थित थे.