ramesh

दिल्ली नगर निगम में रमेश बिधूड़ी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, भाजपा पार्षदों का विरोध

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 सितंबर 2023

दिल्ली नगर निगम, एमसीडी, की मंगलवार की बैठक में उस समय हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई. जब सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया. आम आदमी पार्टी रमेश बिधूड़ी के संसद में दिए उस बयान का विरोध कर रही थी. जो उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली को लेकर दिए थे. आम आदमी पार्टी के इस प्रस्ताव के बाद सदन में हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई. भाजपा सदस्यों ने डेस्क पर चढ़कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सदन में हंगामा होता देख पहले तो महापौर शैली ओबरॉय ने सदस्यों को शांति बनाने की अपील की. जब लगातार हंगामा होता रहा तो महापौर डा शैली ओबरॉय ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

भाजपा सदस्यों ने बिल्डिंग सेक्शन प्लान की दरें बढ़ाने, प्राइवेट स्कूलों को मान्यता देने संबंधी प्रस्ताव पर भी आम आदमी पार्टी को घेरा और इन प्रस्तावों का विरोध किया. भाजपा का कहना था कि इन प्रस्तावों से अफसरशाही को बढ़ावा मिलेगा. इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा. यही नहीं, इससे अवैध निर्माण को गति मिलेगी. भाजपा के सदस्यों ने एंटी लार्वा दवाओं को लेकर भी सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास किया. भाजपा सदस्यों ने कहा कि मच्छर जनित बीमारी बढ़ रही है. लेकिन इन बीमारी को खत्म करने वाली दवाओं की कमी दूर करने को लेकर दिल्ली नगर निगम कुछ नहीं कर रहा है. 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *