रमेश बिधूड़ी जवाब देने पहुंचे भाजपा कार्यालय, सवाल पूछने पर कहा नो—कमेंट
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक बयान देकर विपक्षी दलों के निशाने पर आए दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी सोमवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचे. यह कहा गया कि वह पार्टी अध्यक्ष जेपी नडडा को इस मामले पर अपना जवाब देने आए हैं. भाजपा ने रमेश बिधूड़ी से उनके बयान पर पंद्रह दिन में जवाब तलब करते हुए पूछा है कि क्यों न असंसदीय भाषा के प्रयोग पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
रमेश बिधूड़ी को भाजपा के दिल्ली में मौजूद 7 सांसदों में से सबसे अधिक सक्रिय और प्रभावी सांसद माना जाता है. यह कहा जाता है कि उनकी संगठन क्षमता और पार्टी के लिए सड़क पर संघर्ष करने की ताकत की वजह से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का भी समर्थन रहा है. यही वजह है कि इस बयान के बाद भी फिलहाल तक उनके पाास जवाब देने के लिए पंद्रह दिन का समय है.
जब भाजपा मुख्यालय में उनसे यहां आने और पार्टी के अध्यक्ष को दिए गए जवाब को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर नो—कमेंट कहते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया. बिधूड़ी ने कहा कि इस मामले की जांच लोकसभा स्पीकर कर रहे हैं. ऐसे में वह इस मामले में किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे.