रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, स्पीकर ने हिदायत दी, भाजपा ने जवाब तलब किया
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
22 सितंबर 2023
दक्षिणी दिल्लीी से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में बसपा सांसद दानिश अली को लेकर दिए गये बयान की वजह से शुक्रवार को दिल्ली की राजनीति गर्माती दिखी. विपक्ष ने एक सुर में रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी का विरोध किया. दानिश अली ने स्पीकर को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की. दानिश अली ने कहा कि अगर उनको न्याय नहीं मिला तो वह सदन छोड़ने पर भी विचार करेंगे. इसकी वजह यह है कि जब उनको ही न्याय नहीं मिलेगा तो वह उनको चुनने वालों को क्या न्याय दिला पाएंगे.
रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद भाजपा भी बैक फुट पर आती दिखी. राजनाथ सिंह ने इस मामले में खेद जाहिर किया. जबकि भाजपा ने रमेश बिधूड़ी से अगले पंद्रह दिन में जवाब देने को कहा है. दूसरी ओर, स्पीकर ने बिधूड़ी को आगे से असंसदीय और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग नहीं करने को लेकर चेतावनी दी है. बसपा सांसद दानिश अली ने कहा है कि उन्होंने अपनी शिकायत स्पीकर को दे दी है. वह देखना चाहते हैं कि स्पीकर उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं. इस बीच, विपक्ष ने इस मुददे पर दानिश अली के साथ खड़े होते हुए कहा है कि भाजपा की सोच बिधूड़ी के बयान से जाहिर होती है. देश के सामने भाजपा को यह बताना होगा कि वह रमेश बिधूड़ी के खिलाफ क्या कदम उठाती है.