डूसू का चुनाव संपन्न , नतीजे आएंगे शनिवार को
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
22 सितंबर 2023
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में तीन साल बाद शुक्रवार को मतदान हुआ. कई दिनों से प्रचार में जुटे छात्र नेताओं का भाग्य बक्सों में बंद हो गया. छात्र संघ चुनाव के लिए दो पारियों में मतदान संपन्न कराया गया. सुबह की पारी के लिए मतदान की प्रक्रिया दोपहर 1 बजे खत्म हो गई. सायंकाल में चलने वाली कक्षाओं के छात्रों ने शाम 7 बजे तक अपना मत डाला. चुनाव के नतीजे शनिवार 23 सितंबर को जारी किए जाएंगे.
मतदान के दौरान कई स्थानों पर एबीवीपी और एनएसयूआई के समर्थकों के बीच नोंकझोंक भी हुई. मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर पक्षपात के भी आरोप लगे हैं. कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की सांठ-गांठ से लक्ष्मी बाई कॉलेज समेत कई कॉलेजों में फर्ज़ी मतदान कराया गया है. हालांकि, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार और मनगढ़ंत बताया है.
एनएसयूआई के छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से ABPV की कठपुतली बनकर रह गया है. एनएसयूआई के छात्रों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान यहां एनएसयूआई के प्रत्याशियों तक को कॉलेज के अंदर नहीं जाने दिया गया है. एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि यह चुनाव छात्र बनाम सरकार है. एनएसयूआई के नीतेश ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ज़बरदस्ती दूसरे पक्ष के समर्थन में मतदान करने का दबाव बना रहा है.
हालांकि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस प्रकार के सभी आरोपों को झूठा करार दिया है. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि छात्रों ने अपनी मर्जी से मतदान किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी एनएसयूआई के आरोपों को खारिज कर दिया.