इतिहास बनी पुरानी संसद, गणेश चतुर्थी के दिन नई संसद में शुरू होगा कामकाज
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
18 सितंबर 2023
लार्ड इरविन ने 18 जनवरी 1927 को जिस संसद भवन का उदघाटन किया था. उस संसद भवन में संसदीय कार्यवाही चलने का 18 सितंबर 2023 आखरी दिन बना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच दिवसीय संसद के विशेष सत्र के पहले दिन यहां से देश को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी के दिन संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का निर्माण कराया है. जहां पर मौजूदा 800 से अधिक सांसदों की बैठने की क्षमता की जगह 1200 से अधिक सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
यह कहा जा रहा है कि 19 सितंबर को सबसे पहले संसद के दोनो सदनों राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों की ग्रुप फोटो कराई जाएगी. उसके बाद पुराने संसद भवन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की पुस्तक लेकर पैदल ही वहां से नई संसद भवन के लिए जाएंगे. उनके पीछे भाजपा के सभी सांसद चलेंगे. संविधान पुस्तिका को नई संसद भवन में रखने के बाद वैदिक मंत्रोच्चर और अन्य पूजन कार्यक्रम के बाद नई संसद भवन में संसद की कार्यवाही विधिवत रूप से शुरू कर दी जाएगी. वहीं, पुराना संसद भवन एक संग्रहालय में तब्दील कर दिया जाएगा.