डूसू चुनाव का प्रचार होगा तेज
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 सितंबर 2023
दिल्ली विश्वविदयालय छात्र संघ, डूसू, के चुनाव में अब तेजी आने की उम्मीद है. दिल्ली में आयोजित हुए जी—20 के दौरान डूसू चुनाव का प्रचार धीमा हो गया था. इसकी वजह यह थी कि इस आयोजन की वजह से दिल्ली में सभी स्कूल—कॉलेज पांच दिन के लिए बंद थे. जिससे प्रचार करना संभव नहीं था.
जी—20 को ध्यान में रखते हुए डूसू चुनाव के लिए नामांकन को भी एक दिन बढ़ा दिया गया है. पहले यह तिथि 12 सितंबर थी. अब नामांकन की अंतिम दिन 14 सितंबर कर दी गई है. इसी तरह से नाम वापसी की तिथि 15 सितंबर कर दी गई है. पहले यह 13 सितंबर तय की गई थी. यह माना जा रहा है कि डूसू चुनाव के लिए अब आने वाले दिनों में प्रचार तेज होगा.
जी—20 की वजह से पिछले कुछ दिनों से छात्र संगठन अपना प्रचार आनॅलाइन कर रहे थे. ये छात्र संगठन कॉलेज और विश्वविदयालय परिसर बंद होने की वजह से छात्रों से मिलने के लिए उनके हॉस्टल और ऐसे इलाकों में जा रहे थे. जहां पर छात्र किराये के कमरे लेकर रहते हैं.