दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर और प्लास्टिक मुक्त पहला जी—20
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
10 सितंबर 2023
भारत में आयोजित जी—20 सम्मेलन एक ओर दुनिया को एक परिवार की अवधारणा देने वाला पहला सम्मेलन बना तो वहीं इसने कुछ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी मिसाल कायम की. यह दुनिया का पहला ऐसा जी—20 सम्मेलन बना, जो पूरी तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त सम्मेलन था. मेहमानों और सभी अन्य लोगों के लिए शीशे की बोतल में या फिर एल्युमिनियम की कैन बोतल में पानी की व्यवस्था की गई थी. चाय—नाश्ता से लेकर लंच तक में किसी भी ऐसी प्लेट, चम्मच या कटोरी का उपयोग नहीं किया गया था. जो प्लास्टिक से बनी हो.
इसके साथ ही यह दुनिया का पहला ऐसा जी—20 सम्मेलन बना. जहां पर एक साथ 2500 मीडियाकर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई थी. यह भी पहली बार हुआ था कि सभी मीडियाकर्मी के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की व्यवस्था की गई थी. जहां लगातार तेज गति वाई—फाई सुविधा से ये कंप्यूटर लैस थे. मेहमानों के लिए 4 और 5 जी तकनीक वाईफाई व्यवस्था थी. मीडियाकर्मियों के लिए दिन—रात खानपान और चाय—कॉफी—नाश्ता की व्यवस्था निशुल्क थी. दुनिया के किसी भी देश में मीडिया के लिए ऐसी व्यवस्था नहीं होती है. यहां तक की दुनिया के अलग मुल्कों में पानी तक निशुल्क नहीं दिया जाता है. मीडिया सेंटर भी इस कदर व्यापक बनाया गया था कि दो मीडियाकर्मी के बीच इतनी अधिक जगह है कि दोनों अगर फोन पर भी बात करें तो वे एक—दूसरे की बात नहीं सुन सकते हैं. जबकि अन्य देशों में दो सीट ऐसे लगाई जाती है कि दोनों लोगों की पीठ आपस में मिली रहती है. निजता का वहां पर कोई प्रश्न नहीं रह जाता है.
खास बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का मुआयना स्वयं सूचना प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने दो से तीन बार किया. उन्होंने मीडियाकर्मियों से मिलकर यह जानने का प्रयास किया कि और क्या सुविधाएं दी जा सकती है. मीडियाकर्मियों के लिए भी मिलेट के पकवान और अन्य उत्पाद उपलब्ध कराए गए थे. जिसका रसपान विदेशी मीडियाकर्मी भी बड़े चाव से कर रहे थे.