pm modi

अगला G-20 सम्मेलन ब्राजील में , प्रधानमंत्री ने रविवार को G-20 सम्मेलन समापन का ऐलान किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

10 सितंबर 2023

रविवार को जी—20 का समापन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील को परंपरा का प्रतीक गेवल ब्राजील को प्रदान करते हुए उन्हें अगले जी—20 सम्मेलन की अध्यक्षता भी सौंपी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मेलन केवल आपसी हित नहीं बल्कि हृदय भी जोड़ने वाला बने. इसके लिए कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि नवंबर तक भारत के पास जी—20 की अध्ययक्ष्ता है. ऐसे में उनकी सलाह है कि नवंबर के अंत में एक वर्चुअल बैठक की जाए. जिसमें जी—20 में क्रियान्वित किये जाने वाले संकल्पों की समीक्षा की जाए. उन्हें उम्मीद है कि जी—20 के सभी देश इसमें शामिल होंगे. इसको लेकर समय व अन्य जानकारी हमारी ओर से संबंधित देशों को उपलब्ध कराई जाएगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह के समय राजघाट गए. जहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करने आए सभी विदेशी मेहमानों की आगवानी की. इसके उपरांत दोपहर में एक अन्य सत्र में भी सभी मेहमानों ने हिस्सा लिया. जिसके उपरांत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन वियतनाम के लिए रवाना हो गए. जबकि अन्य कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों—राष्ट्राध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्धिपक्षीय वार्ता की. इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ स्वामीनारायण मंदिर गए. जहां उन्होंने विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की.

ब्राजील, जो कि अधिकारिक रूप से जी—20 की अध्यक्षता 1 दिसंबर से ग्रहण करेगा, के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा ने जी—20 के सफल आयोजन के लिए भारत की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने विकासशील देशो के मुददो को उठाते हुए उनको विश्व पटल पर स्थान देने की वकालत की है. वह उसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक सहित अन्य वैश्विक आर्थिक संस्थानों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जैसे संस्थानों में भी मौजूदा परिस्थितियों के लिहाज से बदलाव होने चाहिए. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस समय संयुक्त राष्ट्र बना तो उसके 50 सदस्य थे. उस समय परिस्थिति अलग थी. इस समय इसमें 200 सदस्य हैं. लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पहले जितने ही सदस्य हैं. इसमें नए देशों को शामिल करना चाहिए. भारत लंबे समय से इस परिषद में अपनी स्थाई सदस्यता की वकालत कर रहा है. जिसका समर्थन दुनिया के अधिकतर देश कर रहे हैं.

ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश में आयोजित होने वाले जी—20 सम्मेलन को लेकर उनकी तीन प्राथमिकताएं हैं. एक, सामाजिक समावेश और भूख को मिटाना. इसके अलावा उर्जा संचार और समग्रित विकास और इसके तीनों आयामों का निष्पादन. तीसरी प्राथमिकता में हम वैश्विक सुशासन संस्थानों में समयबद्ध बदलाव के समर्थक हैं. हम चाहते हैं कि इन वैश्विक संस्थानों में आज के लिहाज से बदलाव हो.हम भूख और गरीबी तथा पर्यावरण सरंक्षण पर दो टास्क फोर्स बनाना चाहते हैं. जो इस पर विस्तृत रूप से कार्य करे.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *