joe_biden_AP_23166020150224_NAT_0615

मौर्या शेरेटन में ठहरेंगे बाइडन, शंग्रीला में ऋषि सुनक और चीन के प्रधानमंत्री रूकेंगे ताज में

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 सितंबर 2023

देश की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने जा रही जी-20 की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष और शीर्ष नेता आने वाले हैं. नाइजीरिया के राष्ट्रपति के आने के साथ ही विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है. राजधानी दिल्ली में विदेशी मेहमानों के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की गई है. विदेशी अतिथियों के सत्कार के लिए भारत सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियों को अंजाम दिया है. उनके ठहरने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 30 से ज्यादा होटलों को बुक किया गया है. सभी देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए अलग पांच सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल में ठहरेंगे. उनके लिए होटल की 14वीं मंजिल पर इंतजाम किया गया है. इस मंजिल पर वह विशेष चाणक्य सुइट में ठहरेंगे. यह सुइट 4600 वर्गफीट में बनी है. इस मंजिल पर बाइडन के लिए विशेष तौर पर लिफ्ट लगाई गई है. जिससे कि उनके आने-जाने के लिए आम लिफ्ट या रास्तों के इस्तेमाल की जरुरत न पड़े. इसके साथ ही उनके स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों के लिए होटल की कई मंजिलों को बुक किया गया है. बाइडन जिस सुइट में रुकेंगे उसका किराया सबसे महंगा है. चाणक्य सुइट का एक दिन का किराया 8—10 लाख रुपए बताया जा रहा है.बताया जा रहा है कि बाइडन और उनके स्टाफ व सुरक्षा कर्मियों के ठहरने का खर्च अमेरिकी सरकार उठा रही है. आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल देश का सबसे शीर्ष होटल समूह में गिना जाता है. यहां ज्यादातर दूसरे देशों के अति विशिष्ट अतिथि ही ठहरते हैं.

ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के  ठहरने का इंतजाम जगह कनॉट प्लेस में किया गया है. वह होटल शंग्रीला में ठहरेंगे. उनके साथ आए अधिकारी और सुरक्षा कर्मी भी इसी होटल में ठहरेंगे.  सुनक के लिए इस होटल के सबसे बेहतरीन प्रेसिडेंशियल सुइट का इंतजाम किया गया है. इस सुइट से पूरी दिल्ली का नजारा देखा जा सकता है.

वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों क्लेरिजस होटल में ठहरेंगे. जबकि आस्ट्रेलिया के प्रधानामंत्री इंपीरियल होटल में रूकेंगे. इसके साथ ही अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के लिए अलग-अलग कुल 30 से ज्यादा होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *