डूसू में चुनाव मतपत्र से ही होगा, ईवीएम की नहीं हो पाई व्यवस्था
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 सितंबर 2023
दिल्ली विश्वविदयालय प्रशासन ने कहा है कि इस बार डूसू चुनाव में मतदान के लिए ईवीएम का प्रयोग नहीं हो पाएगा. चुनाव के लिए मतपत्रों का ही इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी वजह यह बताई गई है कि ईवीएम की व्यवस्था नहीं हो पाई है.
यह कहा गया है कि पुरानी ईवीएम खराब हो गई है. जबकि नई ईवीएम मिल नहीं पाई है. चुनाव आयोग को अगले कुछ महीनों में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए बड़ी संख्या में ईवीएम की जरूरत होगी. यही वजह है कि चुनाव आयोग ने दिल्ली विश्वविदयालय को ईवीएम देने से मना कर दिया है.
हालांकि विश्वविदयालय प्रशासन ने कहा हे कि डूसू कार्यकारिणी के चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे. इसकी वजह यह है कि उसमें सीमित छात्र ही मत डालते हैं. ऐसे में पुरानी कुछ ईवीएम से इस चुनाव का मतदान कराया जा सकता है. जबकि डूसू चुनाव में 80 से अधिक कॉलेजों के छात्र मतदान करते हैं. ऐसे में हर कॉलेज में दस से बीस ईवीएम की जरूरत होगी. जो इस समय उपलब्ध नहीं हो पा रही है.