जी—20 पर मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखने का आदेश वापस लिया दिल्ली पुलिस ने
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 सितंबर 2023
दिल्ली पुलिस ने जी—20 के दौरान 39 मेट्रो स्टेशन के 67 गेट बंद रखने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. इसकी जगह अब केवल उन मेट्रो स्टेशन पर कुछ समय के लिए यात्रियों को नियंत्रित किया जाएगा. जहां से जी—20 का कोई वीआईपी काफिला निकल रहा होगा. जी—20 के दौरान केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन का गेट बंद रहेगा. इसकी वजह यह है कि यह मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान के नजदीक है. जहां पर जी—20 का मुख्य कार्यक्रम होना है. यहां पर दिन भर वीआईपी का आना जाना लगा रहेगा. जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है.
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त यातायात एसएस यादव ने कहा कि नई दिल्ली इलाके में पुलिस यातायात और अन्य आवाजाही को नियंत्रित करेगी. लेकिन यहां रहने वाले लोग अपने आधा कार्ड या अन्य दस्तावेज दिखाकर आ—जा सकेंगे. इसी तरह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाने वाले यात्री भी अपना टिकट—बोर्डिंग पास दिखाकर स्टेशन—एयरपोर्ट जा सकेंगे. आपातकाली सेवाएं और जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को भी आने—जाने की इजाजत होगी.
एसएस यादव ने कहा कि जनता को यातायात और अन्य सेवाओं से संबंधित सभी सूचनाए पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. लोगों से अपील की जाती है कि अगर बहुत जरूरी नहीं हो तो वे जी—20 के दौरान नई दिल्ली आने से बचें. उन्होंने कहा कि एतियात के तौर पर कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है. इसकी सूचना जनता को प्रचार और सूचना माध्यमों से दी जा रही है.