सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, विपक्ष ने कहा आम चुनाव हो सकते हैं समय से पहले
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
31 अगस्त 2023
केंद्र सरकार ने 18—22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र आयोजित किया है. संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने इसकी जानकारी एक्स, पूर्व में टविटर, पर सूचना जारी करते हुए दी. उन्होंने लिखा कि अमृतकाल में संसद में इस बैठक में सार्थक चर्चा होगी. उन्हें ऐसी उम्मीद है.
विपक्ष ने सरकार की ओर से संसद का विशेष सत्र बुलाने पर कहा है कि सरकार इंडिया गठबंधन से डर गई है. उसकी बढ़ती ताकत से घबराकर सरकार आम चुनाव जल्दी कराना चाहती है. जिससे विपक्षी दलों के बीच समन्वय और समग्रित प्रचार के लिए अधिक समय न मिलने पाए. लेकिन भाजपा के इन हथकंडों से उसे कुछ हासिल नहीं होगा. इसकी वजह यह है कि देश मन बना चुका है कि वह इंडिया गठबंधन को सफल बनाएगा.
संसद का पिछला सत्र मणिपुर की वजह से हंगामा की भेंट चढ़ गया था. विपक्ष ने मणिपुर के मामले को लेकर सरकार को संसद के अंदर और बाहर घेरने का प्रयास किया था. इसके जवाब में सरकार भी विपक्षी गठबंधन के खिलाफ हमलावर रही थी. सरकार की ओर से संसद का बजट, शीतकालीन और मानसून सत्र आयोजित किया जाता है. हालांकि सरकार विशेष परिस्थिति में संसद का विशेष सत्र बुला सकती है.