एक देश—एक चुनाव पर सरकार बनाएगी कमेटी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे अध्यक्ष
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 सितंबर 2023
सरकार ने एक देश— एक चुनाव को लेकर कदम बढ़ा दिए हैं. इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जा रही है. जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ ही मुख्य न्यायाधीश को भी शामिल करने करने की चर्चा है.
एक दिन पहले ही सरकार ने संसद का विशेष् सत्र बुलाने का ऐलान किया था. यह सत्र 18—22 सिंतबर के बीच आयोजित होगा. यह माना जा रहा है कि इस सत्र के दौरान सरकार की ओर से एक देश— एक चुनाव का बिल पेश किया जा सकता है.
सरकार की ओर से कमेटी बनाए जाने की चर्चा के बीच शुक्रवार की सुबह भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घर जाकर उनसे मुलाकात की.
इस बीच, कांग्रेस और विपक्षी दलों ने कहा है कि सरकार इंडिया गठबंधन से डर गई है. यही वजह है कि वह चुनाव टालने के लिए इस तरह की चाल चल रही है. वहीं, कुछ दलों ने कहा है कि सरकार दिसंबर में प्रस्तावित पांच राज्यों के चुनाव के साथ ही लोकसभा का चुनाव करा सकती है. सरकार नहीं चाहती है कि विपक्षी गठबंधन को चुनाव के लिए अधिक समय मिले. यही वजह है कि वह लोकसभा चुनाव दिसंबर में ही कराने के लिए यह मशक्कत कर रही है.