एमसीडी की 23 सेवाएं मिलेगी फोन कॉल पर, मेयर डा शैली ओबेराय का ऐलान
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 अगस्त 2023
दिल्ली सरकार की तर्ज पर एमसीडी ने भी कई सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी देने का ऐलान किया है. इसके लिए फोन नंबर 155305 जारी किया गया है. यह टोल फ्री नंबर है. इस पर कॉल फ्री होगी.
दिल्ली की मेयर डा शैली ओबेराय ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि इस सेवा की शुरूआत अक्टूबर से की जाएगी. इसके लिए हर एमसीडी वॉर्ड में एक—एक मोबाइल सहायक नियुक्त किया जाएगा. इनके पास स्मार्ट फोन, टैब आदि भी होंगे. वह एक निश्चित राशि लेकर आम व्यक्ति के घर पर पहुंचकर वहीं से उनकी ओर से मांगी गई सेवा उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे. उनको संबंधित प्रमाण पत्र या कागजों की प्रतिलिपि दिलाने का कार्य करेंगे.
डा शैली ओबेराय ने कहा कि इस सेवा के तहत जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, इनमें सुधार, नया स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस, व्यापार लाइसेंस नवीनीकरण, संपत्ति कर रिटर्न, नया पशु चिकित्सा लाइसेंस और उनका नवीनीकरण, पालतू पशु लाइसेंस, पार्क बुकिंग, सामुदायिक भवन बुकिंग, ई म्युटेशन संपत्ति कर आवेदन, कंवर्जन एवं पार्किंग शुल्क सहित 23 सेवा शामिल हैं. इसका लक्ष्य आम नागरिक को बिना किसी समस्या के विभिन्न सेवा उनके घर पर ही उपलब्ध कराना है.