lpg

सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रूपये छूट का ऐलान किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 अगस्त 2023

केंद्र सरकार ने मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर पर 200 रूपये की छूट का ऐलान किया. ग्राहकों को अब सिलेंडर दो सौ रूपये कम कीमत पर मिलेंगे. सरकार ने कहा है कि यह राहत राशि बैंक में नहीं आएगी. यह सिलेंडर के दाम में सीधी कमी है. पहले की तुलना में एलपीजी सिलेंडर के लिए अब 200 रूपये कम देने होंगे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह निर्णय किया गया है. यह प्रधानमंत्री की ओर से देश की लाखों बहनों को रक्षा बंधन का उपहार है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा देश में 75 लाख महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत फ्री एलपीजी कनेक्श्न देने का भी फैसला किया गया है. इन नए कनेक्शन के उपरांत देश में उज्जवला कनेकशन की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो जाएगी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *