जयप्रकाश अग्रवाल बन सकते हैं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अगले अध्यक्ष, उनको मनाने घर पहुंची प्रियंका गांधी
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 अगस्त 2023
मध्यप्रदेश के प्रभारी पद से हटाए गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल के घर अचानक से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पहुंचने से दिल्ली की कांग्रेस राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है. यह माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी का जयप्रकाश अग्रवाल के घर जाना औचक निर्णय नहीं था. कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि अग्रवाल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका स्वीकार करें. वह इस जिम्मेदारी को लेने से इनकार कर चुके हैं. जयप्रकाश अग्रवाल को गांधी परिवार का करीबी और विश्वस्त माना जाता है. यही वजह है कि यह माना जा रहा है कि गांधी परिवार उनको एक बार फिर से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाना चाहता है. वह पहले भी यह पद संभाल चुके हैं.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का कार्यकाल खत्म होने वाला है. उनको विस्तार देने को लेकर कांग्रेस नेतृत्व अनिच्छुक है. यही वजह है कि नए अध्यक्ष की तलाश काफी दिनों से की जा रही है. पहले यह प्रयास किया गया था कि किसी युवा को इस पद पर आसीन किया जाए. लेकिन जब यह देखा गया कि अधिकतर युवाओं की रिपोर्ट कार्ड खराब है तो एक बार फिर से किसी अनुभवी को ही इस पद पर लाने को लेकर भी मंथन शुरू किया गया. इस कड़ी में अजय माकन से लेकर जयप्रकाश अग्रवाल तक के नाम सामने आए. कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि अजय माकन राष्ट्रीय भूमिका में रहे. यही वजह है कि कांग्रेस नेतृत्व ने अपने विश्वस्त जयप्रकाश अग्रवाल को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाने का मन बनाया है. सभी के साथ बेहतर संबंध, मृदभाषी, दिल्ली की संपूर्ण जानकारी, दिल्ली के हर इलाके में कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद आदि वह गुण हैं. जो प्रदेश अध्यक्ष के लिए जयप्रकाश अग्रवाल को कांग्रेस नेतृत्व की पसंद बना रहा है. यह कहा जा रहा है कि उनके अध्यक्ष काल में दिल्ली में कांग्रेस का विस्तार भी हुआ था. इसके साथ ही जयप्रकाश अग्रवाल कभी किसी विवाद का हिस्सा नहीं रहे हैं. वह संतलित और मर्यादित विचार—व्यवहार के लिए भी कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. यह कहा जा रहा है कि अगर जयप्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो फिर देवेंद्र यादव को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.