परिवारवाद, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा का कांग्रेस पर हमला
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023
भाजपा ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर परिवारवाद, भ्रष्टाचार वाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर भाजपा लगातार इन दलों पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हमलावर है. भाजपा रणनीति के तहत कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) राष्ट्रीय जनता दल समेत अन्य दलों को परिवारवाद के मुद्दे पर घेर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद सोमवार को भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने भी कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति और अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए उसे ‘फोर्जरी पार्टी’ करार दिया है.
भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के अंदर लूट, भ्रष्टाचार की संस्कृति कांग्रेस ने शुरु की है. देश के अंदर संस्थागत भ्रष्टाचार अथवा भ्रष्टाचार को संस्थागत करना ये कांग्रेस की देन हैं. जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी या जीजाजी (रॉबर्ट वाड्रा) हों, ये सभी किसी न किसी घोटालों में शामिल रहे हैं. देश की जनता के मन में भी यह साफ है कि कांग्रेस एक ‘फोर्जरी पार्टी’ है.
चुघ ने कहा कि कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल समेत कई अन्य दल केवल परिवारवाद में विश्वास करते हैं. ये सभी दल परिवारवादी और भ्रष्टाचारी लोगों का जमावड़ा हैं. ये देश में अन्य युवाओं को बढ़ावा देने की बजाय केवल अपने ही बच्चों को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं. आम जनता को इन दलों की सच्चाई पता चल गई है. यही कारण है कि जनता अब इन दलों को सबक सिखाने के मूड में है.