जी—20 के दौरान एंटी—ड्रोन तकनीक से लैस होंगे दिल्ली के प्रमुख इलाके
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023
जी—20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली के प्रमुख इलाके एंटी—ड्रोन तकनीक से लैस होंगे. इसके लिए संवेदनशील स्थानों पर इसके संचालन के लिए विशेष सिस्टम स्थापित किये जाएंगे.
यह कहा जा रहा है कि भारत में आयोजित हो रहे इस वैश्विक आयोजन के दौरान किसी भी तरह की अपराधिक और आतंकी घटना को रोकने के लिए बड़े स्तर पर सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं. उसमें एंटी ड्रोन सिस्टम स्थापित करना भी शामिल है.
एक अधिकारी ने कहा कि ड्रोन हमला इन दिनों दुनिया में तेजी से सामने आया है. जहां पर रिमोट से अपराधी—आतंकी अपने लक्ष्य पर हमला करते हैं. इसमें किसी व्यक्ति् की जगह तकनीक का इस्तेमाल अधिक होता है. ऐसे में इसे रोकने के लिए भी तकनीक की ही जरूरत होती है.
इस अधिकारी ने कहा कि एतियाती कदम के रूप में दिल्ली के प्रमुख इलाकों में एंटी ड्रोन सिस्टम स्थापित किया जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर समस्त नई दिल्ली एरिया को No Fly जोन में चिन्हित किया गया है. जहां पर कोई भी वस्तु या वाहन उड़ाया नहीं जा सकेगा. अगर कोई ऐसा प्रयास करेगा तो उसे निष्क्रिय कर दिया जाएगा.