जामिया विश्वविदयालय के तीन पूर्व छात्र भी शामिल रहे चंद्रयान—3 मिशन में
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
25 अगस्त 2023
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के तीन पूर्व स्टूडेंटस भी चंद्रयान मिशन —3 का हिस्सा रहे हैं. इनके नाम अमित भारद्धाज, मोहम्मद काशिफ और अरीब अहमद हैं. यह तीनों ही जामिया विश्वविदायलय के बीटेक के छात्र रहे हैं. इन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, इंजीनियरिंग विभाग और टेक्नॉलोजी विभाग से अपनी पढ़ाई पूरी की थी.
जामिया विश्वविदायल ने बताया कि इन तीनों छात्रों ने वैज्ञानिक ओर इंजीनियर पद के लिए इसरो में आवेदन देने के साथ इसके लिए परीक्षा दी थी. इसमें मोहम्मद काशिफ ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था. विश्वविदालय ने बताया कि तीनों का चयन इसरो में हो गया था. यह तीनो ही चंद्रयान मिशन से जुड़े हुए थे. इन्होंने चंद्रयान के विभिन्न चरणों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
जामिया विश्वविदायल की वीसी प्रो नजमा अख्तर ने कहा कि यह जामिया के लिए गर्व की बात है कि इसके छात्र मिशन चंद्रयान से जुड़े हुए हैं. ये छात्र आने वाले समय में अन्य छात्रों के लिए रोल मॉडल होंगे.