डूसू के चुनाव 22 सितंबर को, 12 सितंबर तक नामांकन
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
25 अगस्त 2023
दिल्ली विश्वविदयालय छात्र संघ डूसू के चुनाव आखिरकार तीन साल बाद होने तय हो गए हैं. दिल्ली विश्वविदयालय ने इसको लेकर अधिकारिक घोषणा कर दी है. दिल्ली विश्वविदयालय प्रशासन ने बताया है कि डूसू के चुनाव 22 सितंबर को कराए जाएंगे.
दिल्ली विश्वविदयालय प्रशासन ने कहा है कि डूसू के चुनाव में नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा. यह चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर कराए जाएंगे. इसको लेकर माननीय अदालत ने भी निर्णय दिया था. चुनाव के दौरान उनका भी ध्यान रखा जाएगा.
डूसू के चुनाव में दिल्ली विश्वविदयालय के चार दर्जन से अधिक कॉलेज के छात्र मतदान करते हैं. विश्वविदयालय ने कहा है कि इस चुनाव के लिए नामांकन 12 सितंबर तक किये जा सकेंगे. दीवारों और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले छात्रों के नामांकन को रदद किया जाएगा. डूसू चुनाव को चुनाव से पहले जनता के मूड से भी जोड़कर देखा जाता है. इससे यह अंदाजा लगाया जाता है कि आम जनता का भाजपा, कांग्रेस या आम आदमी पार्टी को लेकर क्या रूख है.