दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 मई 2023
केंद्र में नौ साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा सरकार जश्न की तैयारी कर रही है. इसके लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में एक दिन की संगोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उदघाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. जबकि इसके समापन पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उपस्थित रहेंगी. इसके अलावा केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय सूचना प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा भी रहेंगे.
केंद्रीय सूचना प्रसरण सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि विज्ञान् भवन में एक दिवसीय काॅन्कलेव का आयोजन किया जा रहा है. इसका विषय सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण है. इस अवसर पर एक छोटी फिल्म दिखाई जाएगी. जिसमें मोदी सरकार के पिछले 9 साल की उपलबिधयों और इससे गरीबों-वंचितों को मिले लाभ की जानकारी होगी. इसका उदघाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान इस साल आईएएस परीक्षा में टाॅप करने वाली चार लड़कियां प्रतिभागी भी होंगी. उनको आईएएस सेवा में ट्रेनिंग में जाने से पहले ही इस तरह के अनुभव का अवसर हासिल होने वाला है.
अपूर्व चंद्रा ने बताया कि यह काॅन्कलेव तीन सत्रों में होगा. जिसमें टेलीकाॅम क्षेत्र के दिग्गज और एयरटेल के संचालक सुनील भारती मित्तल, बायोटेक क्षेत्र की दिग्गज किरण मजूमदार शाॅ, हेल्थकेयर क्षेत्र से डा संगीता रेडडी, डा नरेश त्रेहन के साथ ही फिल्म अभिनेता नवाजुददीन सिद्धीकी के अलावा अर्थशास्त्र के साथ ही विभिन्न क्षेत्र के दिग्गज अपनी बात रखेंगे. वे पिछले नौ साल की उपलब्धियों के साथ ही भविष्य के भारत को लेकर अपने विचार रखेंगे.